धनगड़ा थाना क्षेत्र के हैंसर नगर पंचायत निवासी 48 वर्षीय महिला की सर्प दंस से हुई मौत।शव को खलीलाबाद के जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गुरुवार की सायं 5:00 बजे मर्चरी हाउस में शव का हुआ पोस्टमार्टम।मृतक महिला का नाम अनुराधा देवी पत्नी शिवकुमार था। जिसे घर के किचन में जाते समय सर्प ने काट लिया था।