विकासखंड किशनी के ग्रामपंचायत मनीगांव के दो मजरों जिनमे जगतपुर और डेराडूंगर के लोगों को आजादी के बाद से पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि डांडी- मनीगांव रोड़ से गांव डेराडूंगर तथा जगतपुर के लिए एक कच्ची सड़क का निर्माण दशकों पूर्व हुआ था।इसी सड़क से दोनों गांवों के किसान खेती किसानी के लिए ट्रैक्टरों का प्रयोग करते हैं।जरा सी बरसात इस सड़क............