रामगढ़चौक PHC में 102 एंबुलेंस चालक को बुधवार सुबह 3 बजे सांप काट लिया।जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक एम्बुलेंस चालक मननपुर निवासी वीरेंद्र पासवान है। वह ऑन ड्यूटी चालक कक्ष में था।तभी सांप ने काट लिया जिसका वीरेंद्र ने मरने से पहले वीडियो भी बनाया।वे सहकर्मियों को उस सांप को मारने तक नहीं दिया। हालत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए सह कर्मी सदर अस्पताल लाया।