*दंतार में अवैध क्लिनिक को सील करने पहुंची प्रशासन की टीम ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग,लौटी वापस* हंटरगंज (चतरा): चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के दंतार गांव एक अवैध क्लिनिक को सील करने के लिए गई प्रशासन की टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। विरोध के कारण प्रशासन की टीम गुरुवार शाम 5 बजे बिना अवैध क्लिनिक सील किए ही वापस लौट गई।एसडीओ जहूर आलम के