दो नाबालिक देसी कट्टा के साथ निरूद्ध, जांच में जुटी पुलिस हिलसा थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड के बहू बाजार मार्केट के एक मकान के प्रथम तल्ला पर से दो किशोरों को एक देसी कट्टे के साथ धर दबोचा गया,थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना के उपरांत पुलिस सूचना के आलोक में करवाई किया। दोनों किशोरों को पकड़ने के उपरांत उनसे पू