पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर जैन समाज के प्रमोद जैन के पुत्र उमंग जैन ने 11 दिनों की कठिन तपस्या पूरी की। इस दौरान उन्होंने केवल गर्म पानी का सेवन कर तप का निर्वाह किया।तपस्या पूर्ण होने पर समाजजन और नगरवासियों ने उमंग जैन का भव्य वरघोड़ा निकाला। उन्हें हाथी पर विराजमान कर पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। वरघोड़े की शुरुआत जैन मंदिर से हुई