बड़वाह ब्लाक के सनावद में विराजमान युगल मुनिराज मुनि श्री विश्वसुर्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री साध्य सागर जी महाराज के निर्देशन में पर्युषण पर्व बड़ी भक्ति भाव से मनाए जा रहा है।पर्युषण पर्व के छठे दिन मंगलवार को बड़े मंदिर एवं संत निलय में पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया साथ ही शांतिधारा एवम बड़ा मंदिर में अभिषेक किया गया।