जिले में हुई बारिश और मलवा आने से 5 राज्य 2 प्रमुख जिला मार्ग और 19 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हुए हैं। मंगलवार छह बजे जिला आपदा प्रबंधन की ओर से जारी सूचना के अनुसार भुजान बेतालघाट गर्जिया, हल्द्वानी चोरगलिया, चमड़िया लोहाली, पटौड़ी जोशी खोला, रामनगर बोहराकोट, डालकोट खलाड़, बसगांव सकदीना, लक्ष्मीखान नथुवाखान, घोड़िया हल्सो, जोशीखोला हल्द्वानी आदि मार्ग बंद है।