सदर कोतवाली क्षेत्र के कपूरथला के पास संचालित अवैध श्री शिवशक्ति हॉस्पिटल में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची। बीती रात प्रसव के बाद इलाज के दौरान प्रसूता आरती देवी की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोली मारने की धमकी मिली है।