दरअसल रायपुर जबलपुर NH 30 रोड किनारे ग्राम पालक में किराने की दुकान धू-धू कर जला है बताया जा रहा की पुरानी रंजिश के चलते किराने की दुकान में आग लगाने की आरोप है वही किराने दुकान के अंदर सोए युवक ने जैसे तैसे दुकान से निकल कर अपनी जान बचाई है। किराने की दुकान में रखे 35 हजार रुपयों से अधिक का सामान जलकर खाक हो गई है l