जलडेगा प्रखंड के टिनगिना स्थित आयुष्मान अरोग्य मंदिर में आयुष्मान अरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया कल्याण गुड़िया द्वारा किया गया,इस दौरान सीएचओ अनिमा लकड़ा,ए एन एम एडविन एक्का द्वारा 30 लोगों का वीपी,सुगर सहित कई अन्य जांच किए गए तथा निशुल्क दवा का वितरण किया गया,इस दौरान दर्जनों लोगों ने आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन दिये।