लखीमपुर सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नौव्वापुर गांव में बसपा सरकार में आई बाढ़ के कारण पुल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया था। तबसे पुल आज भी टूट पड़ा हुआ है। 5 वर्ष पहले भी इसी टूटे पुल से एक नाव टकराई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। आज फिर इसी पुल से नाव टकराई है और दो लोग डूब गए हैं। दोनों का अभी तक सुराग नहीं लगा है।