टोंक सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी, कि पीलीतलाई क्षेत्र के एक मकान में एक महिला, युवक और युवती संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। इसके बाद पुलिस मौके पर गए और मकान के गेट को खुलवाकर महिला मधु शर्मा, युवती बिहार की ऋतु व एक युवक मस्तराम मीणा को गिरफ्तार किया है