शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने शिवालय पार्क लोहाघाट से स्टेशन बाजार, चौक बाजार, मीना बाजार होते हुए एसडीएम कोर्ट तक मौन जुलूस निकाला। उनकी मांगों में लंबे समय से शिक्षक हित में एलटी से प्रवक्ता, एलटी प्रवक्ता आदि की मांग उठाई।