उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुलंदशहर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ ने मांग की है कि अधिनियम लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी पास होने की अनिवार्यता से मुक्त किया जाए। इस मांग को लेकर सैकड़ों शिक्षक कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और धरना दिया, बुधवार दोपहर लगभग 2:30 बजे धरना दिया गया।