पुलिस के मुताबिक, नंदेलीभाठा के गोविंद राम सागर ने बताया कि उसके बेटे की तबियत खराब होने पर वह दवाई दुकान से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में रास्ते मांगने को लेकर अजय सहिस, बिट्टू सारथी सहित उसे अन्य दोस्तों ने गणेश का चंदा नहीं दिए कहकर गाली-गलौज की और मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए उसके पत्नी और बच्चों से मारपीट की थी। इसकी वजह से उसे चोट आई थी।