थाना रिफाइनरी क्षेत्र के बरेली हाईवे के पास यमुना के पानी में एक किसान के सात भैंस डूब कर मर गई जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार को किया गया तो सात भैंसे को यमुना के पानी से निकला किसान सोमवार को भैंसों को पानी पिलाने के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा था तभी भैंस तेज बहाव के बाढ़ में फस गई और सात भैंसों की जान चली गई पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई