खेत से लौटते समय सांप ने डंसा, झाड़-फूंक में फंसे परिजन; महिला की मौत से गांव में मातम अमेठी। 22 अगस्त भेटुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमयेमाफी में शुक्रवार दोपहर 1 बजे एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों द्वारा झाड़-फूंक में समय गंवाने के कारण समय पर उपचार नहीं मिल सका और अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान मीरा (45 वर्ष) पत्न