झारखंड के विख्यात पोड़ाहाट अनुमंडल की हिरणी जल प्रपात इन दिन उफान पर है। जिसे लेकर हिरणी जल प्रपात में तैनात रहने वाले सुरक्षाकर्मी व अन्य कर्मचारी भी इसे लेकर नजर बनाये हुये हैं। सोमवार दिन के दो बजे अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए पर्यटकों को हिरणी जल प्रपात के समीप जाने से फिलहाल रोक लगा दी है।