हरपाल निवासी गांव रामहट का कल बीती रविवार की शाम करीब 5:30 बजे जंगलों में शव मिला। अमरोहा देहात थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने मामले में जांच शुरू कर दी थी जांच के दौरान बीती रविवार की रात करीब 11:00 बजे गांव निवासी महिला मुन्नी देवी ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि लोहे की फुकनी हरपाल के सिर मे मारकर हत्या मैंने की.है।