जोधपुर शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी प्रभात नगर में एक सूने मकान में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे चोरों ने सेंध लगाकर लाखों के जेवर व 8हजार रु. की नक़दी चुरा ली। मेन गेट का ताला लगा हुआ था लेकिन अंदर ताले टूटे हुए मिले।बनाड़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।