मांगरोल क्षेत्र में लगातार बारिश से बाणगंगा नदी उफान पर है। कस्बे की पुलिया पर दो फिट बह रहा है। घरों, दुकानों वह उपखंड कार्यालय में में पानी घुस गया प्रशासन ने नीचली बस्तियों से चालीस लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बाणगंगा नदी उफान पर होने से मांगरोल सीसवाली इटावा खातोली सवाईमाधोपुर जयपुर मार्ग बाधित रहा।