गुरुवार को 4 बजे कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई महराजगंज का ब्लाक स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में बृजमनगंज ब्लाक के अध्यक्ष पद हेतु चंदन द्विवेदी व मंत्री पद हेतु सचिदानन्द मिश्र द्वारा पर्चा भरा गया।अन्य कोई प्रतिभागी न होने के कारण चन्दन द्विवेदी को अध्यक्ष व सचिदानन्द मिश्र को मंत्री चुना गया।