निवाड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज प्रेमचंद्र राय ने जिले में आ रही बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं ,शिकायतो पर संज्ञान लेते हुए आज जिले के ऊर्जा विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों डीई निवाड़ी ,एई निवाड़ी , प्रथ्वीपुर,और जेई प्रथ्वीपुर सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक कर बिजली विभाग की समीक्षा की। और बताया अगले सप्ताह से गांव में कैम्प लगाए जाएंगे ।