राजघाट भलुआ गांव में शराबी पति से तंग होकर महिला रीता देवी अपने बच्चों और ससुर के साथ थाना पहुंची। जहां महिला ने अपने ही पति सोनू यादव पर नित्य दिन शराब पीकर घर में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। शुक्रवार की शाम करीब 7:00 बजे थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।