दमोह बिलबारी मोहल्ला में आज सोमवार सुबह 10 बजे ईद मिलादुन्नबी की सजावट को लेकर की जा रही तैयारी के दौरान पाइप लगाने खोदे गए गड्ढे से एक पाइपलाइन फूट गई। जिससे फुव्वारे नुमा पानी चलने से क्षेत्र में जल भराव के हालत निर्मित हो गए और पीने योग्य हजारों गैलन पानी बर्बाद हो गया। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं घटना के बाद से वीडियो वायरल हो रहा है।