भरनो थाना क्षेत्र के सुपा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहाँ एक बहू ने कथित तौर पर अपनी बीमार सास को कीटनाशक पिलाकर मार डाला।बताया जाता जा रही है।मृतका की पहचान 87 वर्षीय हना देवी के रूप में हुई है,जो पिछले लगभग 10 दिनों से बीमार चल रही थीं।जिसको लेकर परेशान थे।पुलिस के अनुसार,मृतिका का बेटा बाहर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने गया है।