थाना क्षेत्र के पथरा गांव में शनिवार को एक दुकानदार और ग्राहक के बीच उधारी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुँचा।पथरा निवासी उदय प्रसाद अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही नागमणी प्रसाद पहुंचे और उधारी में सामान मांगने लगे। दुकानदार ने पहले का उधार चुकाने की बात कही। उक्त मामले में सोमवार के दोपहर एक बजे मामला दर्ज किया गया है।