श्री श्याम कीर्तन मंडल देवघर का 68 वां वार्षिकोत्सव आज दूसरे दिन रविवार दोपहर 1:00 बजे अपनी चरम सफलता पर खुशियों से झूम रहा है आज दूसरे दिन बाबा श्री श्याम प्रभु का नए रूप में दर्शन हुए फूलों से बाबा को ऐसा सजाया गया जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता जिन आंखों से बाबा के दर्शन हो रहे थे वह अपनी निगाहें इस मनमोहक रूप को देखकर नजर नहीं हटा पा रही थीं। हारे के सहार