मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा नगर पालिका के मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति को करंट लग गया कोई समझ भी नहीं पाया र करंट कहां से उसे लगा, तुरंत नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा संस्कृत फसल गाडरवारा नागरिक को भेजो जो उसका इलाज हुआ वह ठीक बताया गया नगर पालिका में करंट लगने वाली जगह को तुरंत ठीक करवाया गया अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के निर्देश में । गुरुवार शाम को।