DST व कोटडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12.650 किलो गांजा जब्त, 2 गिरफ्तार SP योगेश गोयल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत डीएसटी और कोटडा पुलिस ने नाकाबंदी में एक ईको कार से 12 किलो 650 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर चालक फिरदोस खान और उसके साथी विक्रम को गिरफ्तार किया। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर सप्लाई नेटवर्क की जांच शुरू की गई है।