SOG ने डमी कैंडिडेट मामले में वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।दो डमी कैंडिडेट को एसओजी ने गिरफ्तार किया है।पति और पत्नी को SOG ने गिरफ्तार किया है।डालूराम मीणा और मौसम मीणा गिरफ्तार हुए है। डालूराम ने अपनी भाभी रेखा के स्थान पर अपनी पत्नी मौसम को एग्जाम दिलवाया था ।डालूराम मीणा ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में खुद के स्थान पर डमी बिठाया था ।