गुरुवार दोपहर 12:00 बजे जिला अस्पताल में भर्ती अमर सिंग पिता नवल सींग और रामू पिता छगन सिंग दोनों ने एक दूसरे पर खेत की मेड को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया छगन सिंह का कहना है कि मैं खेत में रखवाली कर रहा था तब अमर सिंग और उसका भाई आया और उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया दोनों ही पास एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे है।