ग्राम पंचायत अमलावदा आली व मोखमपुरा के लोगों ने ग्राम पंचायत अमलावदा आली के प्रशासक दीलीप कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अनियमित ब्लास्टिंग के कारण क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने, इलाके को सुखाग्रस्त होने से बचाने के लिए टनल के मुआने पर मलवा डालकर टनल का पानी किसानों के लिए रोकने आदि मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।