मानपुर प्रखंड क्षेत्र के सीता कुंड के पास जितिया पर्व को लेकर महिलाओं का जबरदस्त भीड़ लग रहा। जहां शनिवार की लगभग 10:00 बजे से ही महिलाओं जितिया पर्व के नहा खा को लेकर फल्गु नदी में स्नान कर पूजा पाठ कर रहे थे। इस दौरान उचक्कों के द्वारा महिलाओं का बैग एवं पिंड दानियों का मोबाइल एवं पैसा लेकर फरार हो जाने का भी मामला प्रकाश में आया है।