शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खोरगार निवासी सम्पत परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पहले पति के मृत्यु होने के बाद पदम सिंह परिहार के साथ उसकी शादी कर दी गई। लेकिन अब ससुरालियों का कहना कि तेरा यहां कोई हिस्सा नहीं और उसे बहा से भगाना चाहते है, और देवर जेठ के द्वारा दारु पीकर गाली गलौज की जाती है जब गाली गलौज करने से मना