शाहजहांपुर,जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अजीजगंज और रायखेड़ा तटबंध पर पहुंचकर गर्रा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार, दियूनी बैराज से 48058 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिसका असर 06 सितंबर तक जिले में दिखेगा। वर्तमान में गर्रा नदी का जलस्तर 147.600 मीटर रिकॉर्ड हुआ है,