मैकलोडगंज से सटे पर्यटन स्थल धर्मकोट में एक भ्रमित करने वाली खबर ने स्थानीय पर्यटन कारोबार को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है, सोशल मीडिया पर वायरल खबर में बिना किसी तथ्य-जांच या स्थानीय लोगों से बातचीत किए दावा किया गया कि ‘धर्मकोट का हर कोना नशे का अड्डा बन गया है,इस खबर के फैलते ही धर्मकोट के व्यवसायी और स्थानीय लोग सकते में आ गए।