परीक्षा नोडल प्रभारी ने सोमवार शाम साढ़े 6 बजे बताया कि सीनियर टीचर ग्रेड सेकेंड भर्ती परीक्षा का आयोजन सवाई माधोपुर जिले में 7 से 12 सितम्बर तक किया जा रहा है। जिले के कुल 46 हजार 762 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से दूसरे दिन यानी सोमवार को 12378 परीक्षार्थियों को बुलाया गया, लेकिन केवल 8877 ने परीक्षा दी और 3501 अनुपस्थित रहे। सुबह और दोपहर की दो पारियों में जी