चोरों ने आंबापुरा कस्बे में 10 दुकानों में धावा बोलकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है। इन दुकानों में 5 किराना स्टोर, 2 मोबाइल की दुकानें, 1 श्रृंगार स्टोर, 1 जूते की दुकान और 1 कपड़े की दुकान शामिल है। चोरों ने बड़ी ही सफाई से इन दुकानों से लाखों रुपए का सामान और नकदी चुरा ली। सुबह जब दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली देखीं तो उनके होश उड़ गए।