अज्ञात वाहन की चपेट में आए तीन गौवंश,दो की मौत एक घायल लगातार सड़क दुर्घटना में हो रही गौवंशो की मौत से आहत ग्रामीण खारा सड़क मार्ग निकट हुए इकट्ठा,किया प्रदर्शन गौवंश प्रेमियों की मांग,जल्द ही स्पीड ब्रेकर लगाकर किए जाए विचरण करते गौवंशो के सुरक्षा की व्यवस्था सूचना पर फलौदी CI महेंद्र दत्त शर्मा मय जाब्ता पहुंचे मौके पर।