Golmuri Cum Jugsalai, Purbi Singhbhum | Sep 3, 2025
मानगो पारडीह स्थित मारुति ट्रू वैल्यू यार्ड में बुधवार दोपहर एक सेकेंड हैंड कार में अचानक आग लग गई। 4:00 मिली जानकारी से घटना उस वक्त हुई जब ग्राहक टेस्ट ड्राइव के लिए कार देखने पहुंचा था और बैटरी बदली जा रही थी। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और कार धधक उठी। कर्मचारियों ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।