बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के खेड़ा बुर्जुग गांव में गाली देने का विरोध किया तो 7 लोगों ने घर में घुसकर नसीम पुत्र मोहम्मद हुसैन के लोहे का कड़ा और डंडा मारकर घायल कर दिया। नसीम ने बताया उसके बच्चों को भी मारा है। जिनके गुम चोटे हैं और उसके घर का सारा सामान भी तोड़ दिया है। इस मामले की थाना पुलिस से शिकायत की गई है।