मनावर के मान परियोजना के गेट खुले, डूबे कई पुल, नदी किनारे अलर्ट जारी।ऊपरी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश से मान सिंचाई परियोजना का जलस्तर 297 मीटर तक पहुँच गया। शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे विभाग ने 9 में से 2 गेट एक मीटर तक खोल दिए, जिससे अवल्दा, टोंकी, मनावर, पीपरीमान और बाकानेर में मान नदी पर बने पुल पानी में डूब गए।