नैनीताल भवाली मार्ग में भूमियाधार के निकट खुपी के पास जे सी बी मशीन ले जा रहा ट्राला पलटने से यातायात के लिये बाधित हुआ है। घटना शनिवार की सुबह हुई। घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे ट्राला पलट गया।