बहराइच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना रिसिया पुलिस द्वारा वारण्टी नन्द गोपाल पुत्र राम मिलन निवासी कैलाश पुर बलभद्दरपुर उम्र 43 वर्ष थाना रिसिया बहराइच सम्बन्धित मु0नं0 334/25 अ0सं0 21/22 धारा 135 विद्युत अधि0 के वारण्ट में किया गया गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा वारंटी के ऊपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने माननीय न्यायालय बहराइच के लिए रवाना किया।