जिला अस्पताल की पैथालॉजी के बाहर मरीजों एवं तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप था कि पैथालॉजी की रिपोर्ट उन्हें नहीं दी जा रही है लेकिन कुछ चहेते लोगों को अंदर बुलाकर दी जा रही है। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डक्टरों ने किसी तरह लोगों को समझाया कि उन्हें जल्द रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद लाइन के अनुसार रिपोर्ट वितरित की गयी।