लखीमपुर खीरी जिले के नकहा पुलिस चौकी क्षेत्र के अशोगापुर गांव में बुधवार को तेंदुए ने पूर्व प्रधान प्रकाश चंद्र उर्फ मोतीलाल पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रकाश नगर पहुँचाया।