आपको बता दें कि अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव पायंती खुर्द में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अवैध तमंचा लगाकर वीडियो बनाने वाले अभियुक्त इरफान पुत्र आफ़जान निवासी गांव पायंती खुर्द थाना डिडौली जिला अमरोहा को डिडौली थाना पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में सोमवार दोपहर तीन बजे जानकारी देते हुए डिडौली थाना प्रभारी हरीश वर्धन स