सापला अनाज मंडी में आज 16000 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई जो HSWC द्वारा की गई है,इसके अलावा आज से मंडी में उठान भी शुरू हो गया है। जानकारी देते हुए मंडी सचिव दीपक कुमार ने बताया कि आज 16000 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई तो वही है हफेड द्वारा आज मंडियों में उठान भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को सुखा कर ही लेकर आए।